Showing posts with label jokes. Show all posts
Showing posts with label jokes. Show all posts

Sunday, January 11, 2015

मैं कौन हूँ?

पठान ट्रेन में एक सीट पर अकेला लेटा हुआ था।

एक यात्री आया और बोला, "भाई साइड में हो जायें, मुझे भी बैठना है।"

पठान: तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?

यात्री डर के दूसरी जगह पर जाकर बैठ गया।

फिर एक पहलवान आया और बोला, साइड में हो जा छोटू मुझे भी बैठना है।

पठान ने उसे भी रोब दिखाते हुए बोला, "तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?"

पहलवान ने पठान की गर्दन पकड़ के उठा लिया और बोला, "हाँ, बोल तू कौन है?"

पठान: जी मैं 'बीमार' हूँ, 2 दिन से तेज़ बुखार है।

Thursday, January 1, 2015

3 लड़कों ने जब एक लड़की को प्रपोज किया तो हुआ कुछ ऐसा

3 लड़को ने एक लड़की को प्रपोज किया.
 
पहला:  मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं..!
लड़की : वो तो सब कहते हैं..
.
.
.
 
दूसरा: मैं तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़कर ला सकता हूं..!
लड़की: पुराना जुमला है ..
.
.
.
तीसरा: मैं तुम्हारी स्कूटर में रोज़ 1 लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा
लड़की : (आंखों में आंसू के साथ ) पागल इतना प्यार करता है मुझे !!
.
.
लड़का और ज्यादा प्यार जताते हुए....
हां डार्लिंग और हर हफ्ते मोबाइल रीचार्ज भी करवा दूंगा.....