Showing posts with label latest jokes. Show all posts
Showing posts with label latest jokes. Show all posts

Sunday, January 11, 2015

मैं कौन हूँ?

पठान ट्रेन में एक सीट पर अकेला लेटा हुआ था।

एक यात्री आया और बोला, "भाई साइड में हो जायें, मुझे भी बैठना है।"

पठान: तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?

यात्री डर के दूसरी जगह पर जाकर बैठ गया।

फिर एक पहलवान आया और बोला, साइड में हो जा छोटू मुझे भी बैठना है।

पठान ने उसे भी रोब दिखाते हुए बोला, "तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?"

पहलवान ने पठान की गर्दन पकड़ के उठा लिया और बोला, "हाँ, बोल तू कौन है?"

पठान: जी मैं 'बीमार' हूँ, 2 दिन से तेज़ बुखार है।

Sunday, January 4, 2015

सूरज उर्फ सूर्य पिछले चार दिनों से बिना बताए कहीं चला गया है

हुआ अपहरण धूप का, पूरी जनता मौन, 
कोहरा थानेदार है, रपट लिखाए कौन। 
*** 
गुमशुदा की तलाश - 
नाम: सूरज उर्फ सूर्य उर्फ सन 
जन्म दिनांक : अज्ञात
आयु: अनगिनत साल 
निवास: आकाश
पिछले चार दिनों से बिना बताए कहीं चला गया है। इसकी गैर मौजूदगी में आसमान दहाड़ें (गरज) मारकर आंसू(बारिश) बरसा रहा है। जिस किसी को मिले इसे मध्य प्रदेश भेज दे।
प्रवीण जानोरकर
***
दुनिया में हर कोई एक दूसरे से जल रहा है, फिर भी पता नहीं कम्बख्त इतनी ठंड क्यों पड़ रही है? 
असीमजैन
***
देख जानू इश्क-मोहब्बत, प्यार-व्यार अपनी जगह लेकिन तू थारा ठंडा हाथ गाल पर मत फेरया कर। दुई थापड़ खेंची देउंगा समझी गई नी। 

Thursday, January 1, 2015

शकीली बीवी बस 100 रुपए में ही मान गई

पत्नी-“इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे ?”
पति-“कभी तो शक मत किया कर, शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती हो …”
पत्नी-“तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात के 10 बजे घर आ रहे हो ?”
पति-“बात ये हुई थी कि एक आदमी का 1000 रुपए का नोट गुम हो गया था … ”
पत्नी-“अच्छा …तो तुम क्या ढूंढने में मदद कर रहे थे ?”
पति-“नहीं … मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था !”
पत्नी-“लाओ कहां है वो नोट?”
पति-“ये ले 100 रूपए!”
पत्नी-“सिर्फ100!बाकी 900 कहां गए?”
पति-“असल में एक लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था तो उसे फिल्म दिखानी पड़ी, बर्गर खिलाना पड़ा और फिर उसे अपनी बाइक पर घर छोड़ कर आया…तब जाकर तुम्हारे लिए ये 100 रुपए बचाकर ला पाया हूं…
सोचा तुम्हारी पानी-पूरी का इंतजाम हो जाएगा…तुम्हें बहुत पसंद है न?
पत्नी-“आप मेरा कितना ख्याल रखते हो और मैं हूं कि बेवजह आप पर शक कर रही थी… !!!”

3 लड़कों ने जब एक लड़की को प्रपोज किया तो हुआ कुछ ऐसा

3 लड़को ने एक लड़की को प्रपोज किया.
 
पहला:  मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं..!
लड़की : वो तो सब कहते हैं..
.
.
.
 
दूसरा: मैं तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़कर ला सकता हूं..!
लड़की: पुराना जुमला है ..
.
.
.
तीसरा: मैं तुम्हारी स्कूटर में रोज़ 1 लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा
लड़की : (आंखों में आंसू के साथ ) पागल इतना प्यार करता है मुझे !!
.
.
लड़का और ज्यादा प्यार जताते हुए....
हां डार्लिंग और हर हफ्ते मोबाइल रीचार्ज भी करवा दूंगा.....